दिलदारनगर (गाजीपुर)। असलहा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना ताजपुर कुर्रा गांव निवासी अफजल शाह उर्फ छोटू को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को असलहा के साथ गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।
दिलदारनगर थाना निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक सुनील यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि अफजल शाह उर्फ छोटू किसी घटना को अंजाम देने के लिए असलहा लेकर घूम रहा है। सूचना पाकर उपनिरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके से पहुंच कर ताजपुर कुर्रा गांव मोड़ के पास से युवक को पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक तीन दिन पूर्व असलहा के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाला था। आरोपी युवक के खिलाफ उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।