जमानियां (गाजीपुर)। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 10 से 14 जून तक आयोजित जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में क्षेत्र के सात खिलाड़ियों ने चार गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रांज मेडल जीत कर जनपद का मान बढ़ाया है।इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से कुल 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पूरे भारत में तीसरा स्थान रहा।
किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ गाजीपुर के सचिव व उत्तर प्रदेश के हेड कोच मोहम्मद अली सलाम खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गाजीपुर से सात खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था। जिसमें आलमगंज निवासी शिखा यादव ने 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल और काजल यादव 48 किलो भार में गोल्ड मेडल, फतेहपुर निवासी काजल सैनी ने भी 48 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल व फुल्ली गांव निवासी अमित गुप्ता ने 67 किलो भार में गोल्ड मेडल, उसिया निवासी अमजद अहमद 63.5 किलो भार वर्ग में सिलवर मेडल, दिलदारनगर कस्बा निवासी अर्जुन शर्मा 60 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल और देहवल निवासी आदित्य सिंह ने 57 किलों भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक कुशल खिलाड़ी का परिचय दिया है।
किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ० सैय्यद जुबेर रफत रिजवी, जनरल सेक्रेटरी अरविंद शेरेवलिया कोषाध्यक्ष सुशील कौशिक व ज्वाइंट सेक्रेटरी निलेश कुमार यादव ने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है। अन्य खिलाड़ियों को इनसे सिख लेनी चाहिए। वहीं खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से परिजन सहित ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।