जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के व्यपारियों पर व्यापार कर लगाये जाने के विरोध में शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में स्टेशन बाजार के व्यापर मंडल अध्यक्ष सतीश जायसवाल के नेतृत्व में सभासद व व्यापारी क्रमिक धरना पर बैठ गए।
गौरतलब हो कि बीते शनिवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अभिषेक कुमार से मिलकर व्यापार कर लगाए जाने के विरोध में पत्रक सौंपते हुए कर वापस नहीं लेने पर धरना की चेतावनी दी थी।
धरने पर बैठे व्यापारियों व कुछ सभासदों ने कहा कि बड़े तथा छोटे व्यापारियों पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से हर प्रकार के दुकानदारों पर कर लगाया गया है। बाजार पहले से ही मंडी के दौर से गुजर रहा है। जिससे दुकानदार किसी तरह से अपनी आजीविका चला रहा है।
आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा व्यापारियों पर गलत कर थोपा गया है। नगर पालिका ने व्यापार कर लगाकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया है। जब तक नगर पालिका इस कर को वापस नहीं लेगा तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
वहीं व्यापारियों के धरने को समर्थन देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिला सचिव नसीम अख्तर ने कहा कि नगर पालिका द्वारा व्यापारियों पर लगाया गया कर गलत है। दुकानदार पहले से ही ऑनलाइन शॉपिंग और मंदी के मार से जूझ रहा है, ऐसे में व्यापार कर लगाना उचित नहीं है।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप कर लगाया गया है। व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है।
उक्त क्रमिक धरना में शंकर गोस्वामी, वीरेंद्र कुमार मौर्या, विकास जायसवाल, राजेश, मक्खन वर्मा, राकेश जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, विकास जायसवाल, सचिन वर्मा, प्रकाश यादव, विन्धयाचल शर्मा, पंकज निगम, मनीष, मो. रोजन, खुर्शीद सिद्दीकी, संतोष गुप्ता, तौसीफ आदि मौजूद रहे।