वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालेश्वर सिंह का हुआ निधन, कांग्रेसी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बालेश्वर सिंह का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की शाम 5 बजे उनके आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

दिवंगत बालेश्वर सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दौर के नेता थे और पिछले चार दशकों से ज्यादा समय से वे कांग्रेस पार्टी के साथ लगातार जुड़े रहे। वह मूल रूप से ग्राम पंचायत महली गांव के रहने वाले थे। उनके निधन की सूचना पर जमानियां पहुंचे कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की और पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि बालेश्वर सिंह एक ईमानदार और जुझारू कार्यकर्ता रहे और कांग्रेस की नीतियों का सदैव समर्थन करते रहे। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। वहीं पीसीसी सदस्य डॉक्टर जनक कुशवाहा ने भी बालेश्वर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके लिए प्रभु से उनकी आत्मा की शांति की कामना की। वहीं जिला सचिव नसीम अख्तर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है।

उक्त मौके पर पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, हरिओम सिंह यादव, विनोद सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, करुणा निधि राय, चंद्रिका सिंह, विद्याधर पांडे, अदालत यादव, नारायण तिवारी, कुंदन खरवार, करुणा निधि राय, शशि भूषण राय प्रमोद तसवर खुर्शीद सिद्दीकी फैजान अख्तर अरविंद मौर्य अखिलेश यादव आदि सैकड़ो की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *