जमानियां (गाजीपुर)। बढ़ रहे ठंड को देखते हुए एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने सोमवार की रात स्टेशन बाजार के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।
शासन के निर्देश पर बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए असहायों व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जाना है। जिसके क्रम में एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने राजस्वकर्मियों के साथ सोमवार की रात स्टेशन बाजार क्षेत्र के बरूईंन गांव के मुसहर बस्ती, रेलवे स्टेशन, पटखौलिया, हरिजन बस्ती में दर्जनों असहायों एवं गरीबों को कंबल वितरित किया। बढ़ते हुए ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। एसडीएम ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार क्षेत्रीय लेखपालों को भी गांव में सूची बनाकर कंबल बांटने का निर्देश दिया गया है।