जमानियां (गाजीपुर)। एनएच 24 सड़क स्थित बड़ेसर श्मशान घाट पर सोमवार की शाम करीब 4 बजे अंतिम संस्कार में शामिल होने गया लहुवार गांव निवासी 55 वर्षीय अधेड़ बाघबली राजभर गंगा स्नान के दौरान नदी के गहरे पानी में डूब गया। जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
बता दें कि लहुआर गांव निवासी 55 वर्षीय बाघबली राजभर सोमवार को गांव की ही एक मृतका के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ेसर श्मशान घाट पर गया हुआ था। जहां अंतिम संस्कार के बाद वह गंगा नदी में स्नान करने लगा। इस दौरान पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते वह डूब गया।
इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। तब जाकर मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम घाट पर पहुंची और डूबे हुए बाघबली की तलाश में जुट गई। वहीं सूचना पाकर श्मशान घाट पर पहुंचे एसडीएम अभिषेक कुमार ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि डूबे हुए व्यक्ति की एसडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन कराई जा रही है और पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद का भरोसा दिया गया है।