जमानियां (गाजीपुर)। ठंड को देखते हुए स्थानीय तहसील प्रशासन की ओर से तियरी गांव के मुसहर बस्ती में रविवार की दोपहर वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम अभिषेक कुमार ने 150 लोगों को कंबल प्रदान किया।
एसडीएम ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए शासन द्वारा लगातार कंबल वितरण का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा नेता पारस नाथ राय, ओमप्रकाश राय, विष्णु सिंह, शकील खां, राकेश राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।