जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के धान केंद्र पर पहले दिन गुरुवार की दोपहर तहसील से सत्यापन के बाद बघरी गांव के किसान नंदजी से आठ क्विंटल धान की खरीद हुई।
इससे पूर्व एसडीएम अभिषेक कुमार व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रितेश कुमार सिंह ने किसान नंदजी को माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर उनके धान का तौल कराया। एसडीएम ने केंद्र पर किसानों की व्यवस्था व मापी यंत्र सहित अन्य व्यवस्थाओं को देख कर जानकारी ली। केंद्र प्रभारी आशुतोष चौरसिया ने बताया कि केंद्र पर धान की तौल शुरू हो गई है। किसानों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध है।