एसडीएम जमानियां ने सफेद बालू का भंडारण पर की कार्रवाई

जमानियां (गाजीपुर)। रात के समय गंगा नदी से सफेद बालू के निकासी व भंडारण की शिकायत को एसडीएम अभिषेक कुमार ने गंभीरता से लिया है। सोमवार की दोपहर बाद एसडीएम, राजस्व टीम व खनन अधिकारी के साथ ताजपुर मांझा व देवरिया गांव पहुंच कर भंडारण किये गए सफेद बालू को जब्त कर खनन अधिकारी को कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया।

कार्रवाई के दौरान ताजपुर मांझा में 20827 व देवरिया में 14459 घन मीटर सफेद बालू मिला है। एसडीएम के इस कारवाई से बालू माफियाओं में खलबली मची हुई है। एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि ताजपुर मांझा व देवरिया गांव में सफेद बालू का अवैध भंडारण किया गया है। शिकयात पर राजस्व टीम के साथ पहले ताजपुर मंझा में गनेश यादव के यहां छापेमारी की गई जहां 20827 घन मीटर सफेद बालू व देवरिया में शिव राजभर द्वारा सफेद बालू का अवैध भंडारण किया गया था। वहां पर 14459 घन मीटर में बालू मिला।

मौके पर उपस्थित खनन अधिकारी शशांक शर्मा को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *