जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील के एक लेखपाल को फाट बंदी कार्य में रिश्वत मांगने के आरोप में उप जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पीड़ित द्वारा लिखित और मौखिक शिकायत के बाद की गई।
शिकायतकर्ता शैलेश कुमार निवासी मोहम्मदपुर ने समाधान दिवस पर उपस्थित होकर क्षेत्रीय लेखपाल रमेश चंद्र सोनकर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। शिकायत के अनुसार, जमीन की पैमाइश व नामांतरण कार्य के एवज में लेखपाल द्वारा पैसे की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने इस बाबत एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य स्वरूप प्रस्तुत की।
एसडीएम ने मीडिया रिपोर्टों और मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल क्षेत्रीय जांच के निर्देश दिए। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर लेखपाल रमेश चंद्र सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उन्हें अग्रिम आदेश तक तहसील मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।