जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील में शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने व विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एसडीएम अभिषेक कुमार ने लेखपाल मुन्ना कुमार को निलंबित कर दिया है।
एसडीएम के इस कारवाई से लेखपालों में खलबली मची हुई है। तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि मुन्ना कुमार तहसील क्षेत्र के ताड़ीघाट व कालुपुर के लेखपाल हैं। शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में वह अनुपस्थित थे। वहीं ताड़ीघाट स्थित राममूरत इंटर कालेज का मुआवजा संबंधित फाइल पर महीनों से कोई विभागीय कार्य नहीं करने को लेकर इनके ऊपर निलंबन की यह कार्रवाई हुई है।
एसडीएम ने कहा कि विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने पर किसी भी कर्मचारी को नहीं छोड़ा जाएगा। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कारवाई की जाएगी।