जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कोतवाली पुलिस पर रामलीला मैदान की जमीन पर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए एसडीएम अभिषेक कुमार से इसकी शिकायत की। एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को देखा और कोतवाल श्यामजी यादव को कोतवाली की सीमा में ही कार्य करने का निर्देश दिया।
एनएच 24 सड़क से कोतवाली तक जाने के लिए सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। इसके बाद कोतवाल द्वारा सीसी सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग ईंट बिछाने के लिए निर्माण कार्य शुरू कराया गया। इसकी जानकारी होते ही रामलीला समिति व नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने इसकी शिकायत एसडीएम अभिषेक कुमार व सीओ अनूप सिंह से की। आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस रामलीला की जमीन में कार्य करा रही है।
इसे लेकर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष, तहसीलदार व कोतवाल के साथ घंटो वार्ता हुई। जिसमें कोतवाल शायमजी यादव ने बताया कि आगंतुकों की सहूलियत के लिए सीसी सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है। वहीं अपना पक्ष रखते हुए अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि पुलिस रामलीला की जमीन में निर्माण कार्य करा रही है जो गलत है।
वार्ता के बाद भी पुनः शनिवार को सीसी सड़क के बगल में ईंट की जोड़ाई इंटरलॉकिंग कार्य के लिए होने की सूचना जयप्रकाश गुप्ता को मिली तो वह तुरंत एसडीएम से मिलकर पुनः इसकी शिकायत की। इसके बाद एसडीएम अभिषेक कुमार राजस्व कर्मियों संग कोतवाली में पहुंच कर हो रहे कार्य को देखा। इसके बाद कोतवाली में ही एसडीएम, सीओ , कोतवाल व पालिका अध्यक्ष के बीच घंटो वार्ता हुई। एसडीएम ने कोतवाल को कोतवाली की सीमा में ही कार्य कराने का निर्देश दिया।।