जमानियां (गाजीपुर)। एसडीएम अभिषेक कुमार की दरियादिली उस वक्त देखने को मिला जब सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँची दिव्यांग फरियादी की दो पुत्रियों का उन्होंने स्वयं अपनी जेब से फीस भरकर राजकीय बालिका इंटर कालेज में एडमिशन कराया।
स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांग जमीला बेगम पत्नी अब्दुल कलाम अपनी दो पुत्रियों नाज फातमा व नाजरीन फातमा की क्रमशः कक्षा 10 व कक्षा 11 में राजकीय बालिका इंटर कालेज में निःशुल्क एडमिशन कराने की फरियाद लेकर पहुँची। उसने बताया कि वह बेहद गरीब है और अपने दो पुत्रियों की फीस भरकर एडमिशन कराने में असमर्थ है।
इतना सुनते ही एसडीएम अभिषेक कुमार द्रवित हो उठे और मानवीय संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल दोनों बच्चियों की फीस ₹1592 अपनी जेब से देकर राजकीय बालिका इंटर कालेज में उनका एडमिशन कराया। एसडीएम के इस मानवीय संवेदना की पूरे दिन चर्चा होती रही।