एसडीएम ने जुए के अड्डे पर की छापेमारी, पकड़े गए दो जुआड़ी

जमानियां (गाजीपुर)। एसडीएम अभिषेक कुमार इन दिनों क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रहे है। क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर अवैध धंधों में संलिप्त लोगों पर कहर बन कर टूट रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के ढढ़नी भानमल राय गांव स्थित चंडी माता मंदिर के पीछे अमृत सरोवर के पास लंबे समय से चोरी चुपके चल रहे जुए के अड्डे पर मंगलवार की दोपहर बाद एसडीएम अभिषेक कुमार ने सुहवल पुलिस के साथ छापा मारा। हालांकि मौके से केवल दो लोग, तास के पत्ते, एक मोबाइल व 500 रुपया बरामाद हुआ। पुलिस दोनों युवकों को पकड़ कर थाना ले गयी।

एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि ढ़ढ़नी भानमल राय गांव के अमृत सरोवर के पास में एक मकान में लंबे समय से चोरी चुपके जुआ का खेल चल रहा है। एसडीएम ने सुहवल थाना निरीक्षक व राजस्व टीम संग मौके पर पहुंचकर छापा मारा। लेकिन मौके से वहां केवल दो लोग ही जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए, बाकी अन्य मौके से भाग निकले। पुलिस और राजस्व कर्मियों ने उन्हें दौड़ाया भी लेकिन वह भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि यहां जुआ का खेल काफी समय से चल रहा है। अगल बगल गांव के युवक यहां जुआ खेलने आते है।कारवाई के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

एसडीएम ने बताया कि सुहवल थाना निरीक्षक को अग्रेतर कारवाई के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि तहसील क्षेत्र में गलत कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *