गंगा पुल के क्षतिग्रस्त होने पर एसडीएम ज्योति चौरसिया हुईं चिंतित, उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र

जमानियां (गाजीपुर)। जमानियां धरम्मरपुर गंगा नदी पर बने पक्के पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए शनिवार की दोपहर एसडीएम ज्योति चौरसिया ने गंगा पुल का स्थलीय निरीक्षण किया।

बता दें कि ओवरलोड वाहनों के पुल पर आवागमन के कारण पुल की स्थिति काफी चिंताजनक होती जा रही है। इसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ज्योति चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा, पुल की संरचना, सतह की स्थिति और पुल पर यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ और जिले के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर पुल की स्थिति से अवगत कराते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात की।

एसडीएम ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए जो भी आवश्यक कदम हो, उठाया जाएगा। वहीं एआरटीओ विभाग से पुल पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर कार्रवाई की बात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *