जमानियां (गाज़ीपुर)। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को एसडीएम अभिषेक कुमार ने सब्बलपुर खुर्द, ढढ़नी व राघोपुर प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ से पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूची को सही करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें बीएलओ द्वारा डोर टू डोर जाकर आधार से मिलान कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का कार्य करना है।
इसके अलावा बीएलओ अपने अपने बूथों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 9, 10, 23 व 24 नवंबर को भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करेंगे।