जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र का एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने गुरुवार को निरीक्षण किया और सरकार के निर्देशानुसार धान खरीद का निर्देश दिया और कहा कि शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान तौल, धान की नमी, स्टाॅक रजिस्टर, स्टॉक गोदाम आदि का जांच किया। तथा केंद्र पर मौजूद किसानों से वार्ता कर धान खरीद का प्रतिक्रिया जाना। एसडीएम ने कहा कि किसान धान को सूखा कर क्रय हेतु किसी भी कार्य दिवस पर केन्द्र पर लाकर धान क्रय करा सकते है। साथ ही केंद्र प्रभारी आशुतोष चौरसिया को निर्देश दिया कि केंद्र पर धान क्रय पूरी से जिम्मेदारी करें। किसानों की समस्याओं का निराकरण व उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए धान क्रय किया जाय तथा शिकायत का कोई मौका न मिले।
उक्त मौके पर एमओ शैलेश यादव, किसान दयाशंकर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।