जमानियां (गाजीपुर)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इसके बाद मौके पर मौजूद जन सामान्य ने ईवीएम की बैलट यूनिट पर नीला बटन दबाकर अपने वोट का वीवीपीएटी मशीन पर मुद्रित पर्ची से सत्यापन कर संतुष्टि जाहिर की।
एसडीएम ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के तैयारियों के क्रम में तहसील परिसर में बनाये गए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पर कोई भी मतदाता या आमजन ईवीएम मशीन का बटन दबाकर अपने किये गए वोट की पुष्टि कर सकता है।
उन्होंने बताया कि वीवीपीएटी यानी वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल, ईवीएम से जुड़ी एक मशीन है। जिसके द्वारा मतदाता अपने वोट का सत्यापन कर सकते हैं। इसके माध्यम से मुद्रित पर्ची में मतदाता लगभग 7 सेकंड तक उस उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम एवं चुनाव चिन्ह को देख सकते हैं जिसे उन्होंने वोट दिया है। आम जन के लिए यह सुविधा, बनाये गए केंद्र पर प्रत्येक कार्य दिवस पर उपलब्ध रहेगा।
उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र कुमार, निर्वाचन रजिस्ट्रार राहुल कुमार, संग्रह अमीन दीनदयाल शर्मा, अरुण सिंह, नीलेश, विजय कुमार, अजित, रूपेश रंजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।