जमानियां (गाजीपुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के क्रम में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 27 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो रहे निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण को लेकर गुरुवार को एसडीएम हर्षिता तिवारी ने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र 379 के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की।
इस दौरान एसडीएम ने बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस पुनरीक्षण अवधि में 6 विशेष अभियान तिथियां क्रमशः 4 ,5 25, 26 नवंबर तथा 2 व 3 दिसंबर 2023 को बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची से संबंधित दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के सभी प्रतिनिधियों द्वारा एक स्वर में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया गया।