जमानियां (गाजीपु)। स्थानीय तहसील सभागार में गुरुवार की दोपहर एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मियों के साथ टास्क फोर्स की बैठक की गयी। वहीं पीएचसी पर इसके ट्रेनिंग को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 8 दिसंबर से 16 दिसंबर 2024 तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। एसडीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान में कोई बच्चा पोलियो की दवा लेने से छूटने न पाए।
इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फाइलेरिया के मरीजों को किट का वितरण किया गया। इसमें हाथी पैर यानी फाइलेरिया के 15 मरीजों को दवा का किट दिया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को इस रोग से बचने और इसको बढ़ने से बचाने के उपाय तथा व्यायाम बताया गया।
उक्त मौके पर डॉ. रमेश रत्नाकर अमित, संजय यादव, सुनील कुमार और सुनील कुमार शर्मा, अरुण, अशोक कुमार मौर्य, प्रोग्राम मैनेजर आशिफ, एखलाक, संजय, योगेंद्र, भास्कर आदि मौजूद रहे।