संचारी रोग जागरूकता अभियान को लेकर एसडीएम ने की बैठक

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार की शाम एसडीएम अभिषेक कुमार ने 11 से 30 सितंबर तक चलने वाले संचारी रोग जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, पशुपालन, बाल विकास सहित अन्य विभागों संग बैठक कर संचारी रोग अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि दलित बस्तियों में खुली बैठक कर बस्ती के लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करें और सफाई के महत्व को लोगों को बताएं तथा सार्वजनिक स्थानों जैसे विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन आदि में विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई कराएं साथ ही टीकाकरण अभियान से जुड़कर सभी का टीकाकरण कराएं।

यह सुनिश्चित करें की सफाई कर्मी प्रतिदिन सफाई कर रहे हैं अथवा नहीं, यदि नहीं कर रहे हैं तो खंड विकास अधिकारी को तत्काल अवगत कराएं। गांव के गरीब लोगों को राशन कार्ड, पट्टा आदि सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग दें। एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया कि गांव मे नालियों का प्राथमिकता से निर्माण कराएं ताकि जल निकासी हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *