जमानियां (गाजीपुर)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से एसडीएम/एआरओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बुद्धवार को महिला स्कूटी रैली का आयोजन किया गया।
स्कूटी रैली में दर्जनों की संख्या में महिला कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से उन्होंने नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मतदाताओ को जागरूक किया तथा 01 जून मतदान दिवस को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
महिला स्कूटी रैली का शुभारम्भ एसडीएम अभिषेक कुमार ने बीआरसी परिसर से हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया। रैली से पूर्व उपस्थित लोगो को उन्होंने मतदान की शपथ दिलाई। यह रैली बीआरसी परिसर से शुरू होकर कोतवाली गेट, ब्लाक तिराहा व पांडेय मोड़ होते हुए श्रीकृष्ण इंटर कालेज भैदपुर पर आकर समाप्त हुआ। स्कूटी रैली में दर्जनों की संख्या में महिला कर्मचारियों ने रैली में प्रतिभाग करते हुए गगनचुंबी नारों के साथ लोगों से 01 जून को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, एबीएसए सुरेंद्र पटेल, बीडीओ बृजेश कुमार अस्थाना, अरविंद सिंह, गोरख नाथ, प्रतिभा सिंह, संस्कृति, रीता यादव, रेनू सिंह, वंदना प्रजापति, सुषमा सिंह, प्रियंका, रानी, पूनम सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।