जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम अभिषेक कुमार ने भाजपा नेताओं की उपस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के 128 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड यानी घरौनी का वितरण किया।
घरौनी वितरण से पूर्व लाभार्थियों ने तहसील सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घरौनी वितरण के बाद लाभार्थियों से किए जा रहे संवाद का लाइव प्रसारण देखा। इसके बाद एसडीएम अभिषेक कुमार, तहसीलदार रामनारायण वर्मा व भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय व नगर मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा ने क्रमशः लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया।

एसडीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना, ग्रामीण विकास की नई दिशा की तरफ बढ़ते संपत्ति अधिकारों की ओर एक कदम है। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक का एक दस्तावेज यानी घरौनी है।
इसी क्रम में ब्लॉक परिसर में बीडीओ बृजेश कुमार अस्थाना, नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को घरौनी का वितरण किया।
उक्त मौके पर संतोष पांडेय, संजीत कुशवाहा, संदीप कुमार, विष्णु सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।