जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के बरुईन गांव स्थित मुसहर बस्ती में शनिवार की शाम उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने दर्जनों जरूरतमंद, गरीब और असहाय बनवासियों के बीच कंबल वितरित किया। एसडीएम के हाथों कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।
उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में प्रशासन जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस तरह के वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबों को राहत पहुँचाना है और यह पहल समाज के कमजोर वर्ग को ठंड से बचाने और उनकी समस्याओं को कम करने की दिशा में की गई है।
इस मौके पर जिला मंत्री विष्णु सिंह, भाजपा नेता पंकज राय, कानूनगो इन्द्रप्रताप, हल्का लेखपाल विजय सिंह, निर्वाचन रजिस्ट्रार राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।