एसडीएम ने छापेमारी कर वध के लिए जा रहे 16 भैंस को ट्रक सहित पकड़ा

जमानियां (गाजीपुर)। एसडीएम अभिषेक कुमार ने गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे कस्बा क्षेत्र के कसाई मोहल्ला में छापेमारी कर 16 भैंस को ट्रक सहित पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान ट्रक से उतर कर दो पशु तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए सभी भैंस को आगे की कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि स्थानीय क्षेत्र से भारी संख्या में पशुओं को ट्रक, डीसीएम आदि वाहनों के माध्यम से बंगाल में वध के लिए भेजा जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे विश्वसनीय लोगों द्वारा पता चला कि कसाई मोहल्ला में एक ट्रक में काफी संख्या में भैंस भरकर बंगाल में वध के लिए भेजा जा रहा है।

सूचना मिलते ही तुरन्त टीम के साथ मौके पर पहुंचा और भैंस सहित ट्रक को पकड़ लिया गया। हालांकि इस दौरान दो तस्कर ट्रक से उतर कर भाग निकले। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाकर सभी 16 भैंस को ट्रक सहित आवश्यक कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया। जहां कोतवाली में पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने बरामद सभी भैंसों का मेडिकल जांच किया।

वहीं कोतवाली पुलिस ने एसडीएम अभिषेक कुमार की तहरीर पर अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज का आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर किसके संरक्षण में यहां से पशु तस्करी का खेल जोरों पर चल रहा है।

लोगों की माने तो ऐसा नहीं है कि स्थानीय पुलिस को यहां से होने वाले पशु तस्करी की जानकारी नहीं है। लेकिन सब कुछ जानने के बाद भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। इस लिए जो काम पुलिस को करना चाहिए, उस काम को तहसील प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, यह एक बड़ा सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *