जमानियां (गाजीपुर)। बिजली बकाएदारों के खिलाफ कड़ी कारवाई को लेकर एसडीएम अभिषेक कुमार व अधिशासी अभियंता गोपी चंद्र ने मंगलवार की शाम 4 बजे मीटर रीडरों के साथ तहसील सभगार में बैठक की।
एसडीएम ने स्थानीय क्षेत्र के मीटर रीडरों से सख्त लहजे में कहा कि सभी मीटर रीडर अपने अपने क्षेत्र के टॉप 5 व टॉप 10 के बड़े बकाएदारों की सूची बनाकर अधिकारियों को बताएं और बकाया जमा कराए। अगर बकाएदार बकाया नहीं जमा करते है तो मुकदमा दर्ज कराए।मीटर रीडर अपनी जिम्मेदारी को समझें। एसडीएम ने बारी बारी से सभी मीटर रीडरों से क्षेत्र के बकाएदारों के बारे में पूछा तो कुछ बकाएदारों का नाम बता पाए तो कुछ नहीं।

एसडीएम ने कहा कि मीटर रीडर घर बैठे मीटर की रीडिंग न करें। उपभोक्ताओं के घर जाकर मीटर की वास्तविक रीडिंग करें ताकि किसी भी उपभोक्ता को कोई परेशानी नहीं।प्रतिदिन मीटर रीडिंग को लेकर शिकायत आ रही है। इस शिकायत को दूर करें।
अधिशासी अभियंता गोपी चंद्र ने बताया कि ओटीएस को लेकर मीटर रीडर अधिक से अधिक बकाया जमा कराए कोई परेशानी होने पर अवगत कराएं। उन्होंने बताया की ओटीएस योजना में 68 हजार उपभोक्ता में 12 हजार 500 लोगों ने इस योजना में अब तक लाभ लिए है। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ें। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।