शब-ए-बरात व होली पर्व को लेकर एसडीएम व सीओ ने किया रूट मार्च

Report: ईशा नियाजी

जमानियां (गाजीपुर)। शब-ए-बारात व होली पर्व को लेकर एसडीएम भारत भार्गव व क्षेत्राधिकारी विधी भूषण मौर्य ने पुलिस बल के साथ स्टेशन बाजार में रूट मार्च निकाल कर पर्व पर नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।

अचानक तहसील के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को देखकर लोगों में कौतूहल बना रहा। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि शबे बारात व होली पर्व को लेकर बाजार में रूट मार्च किया गया है। इस दौरान उन्होंने सड़क पाटियों पर अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। दुकानदारों को चेताया गया कि अगली बार जिनके दुकान के सामने सड़क पटरी पर अतिक्रमण रहेगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कहा कि त्यौहार में अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

उक्त मौके पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, कोतवाल महेंद्र सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक दिग्विजय नाथ तिवारी, स्टेशन चौकी प्रभारी पवन यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *