जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के देवरिया बांड में लंबे समय से चोरी चुपके चल रहे जुए के अड्डे पर रविवार की दोपहर बाद एसडीएम अभिषेक कुमार व सीओ अनूप कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। मौके से खुर्शीद आलम निवासी ढढनी को पकड़ा गया। वहीं दो बाइक भी मौके पर मिला। पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
एसडीएम अभिषेक कुमार को सूचना मिली कि जमानियां क्षेत्र के देवरिया बांड में लंबे समय से चोरी चुपके जुआ का खेल चलता है। इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने रविवार की दोपहर सीओ अनूप सिंह व प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह संग मौके पर पहुंच कर छापा मारा। लेकिन मौके से वहां केवल खुर्शीद आलम निवासी ढढनी पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3500 नगदी मिला। पूछताछ में उसने बताया कि यहीं के एक व्यक्ति द्वारा जुआ खेलाया जाता है। यहां पर दूर दूर से लोग जुआ खेलने आते है। जुआ भी लाखों रुपये का होता है।
वहीं देवरिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बाड़ में वर्षो से जुआ का खेल चल रहा है। जबकि गांव के बाहर एनएच 24 से सटे से देवरिया पुलिस चौकी भी है। लेकिन चौकी पुलिस ने आज तक कोई कारवाई नहीं की, जबकि जुआ कौन खेलवाता है, कहां से लोग यहां जुआ खेलने आते है यह किसी से छिपा नहीं है।
यही नहीं, जुआ खेलने वाला व्यक्ति अगर जुआ में अपना रुपया हार जाता है तो उसे तुरंत वहीं पर दूसरे व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है और वह व्यक्ति पैसा जीतकर उसको हजार-दो हजार रुपया अधिक देता है।
इस संबंध में एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि जुआ के अड्डे से खुर्शीद आलम निवासी ढढनी को मौके से पकड़ा गया है। उसके पास 3500 रुपया था तथा दो बाईक भी मौके से पकड़ा गया है।जिसे पूछताछ व कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।