Report : ईशा नियाजी
जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के पटखौलीया स्थित देसी शराब की दुकान का एसडीएम व सीओ ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आगामी होली पर्व को देखते हुए एसडीएम भारत भार्गव, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा व क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य ने स्टेशन बाजार के पटखौलीया स्थित देसी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेल्समैन से आवश्यक पूछताछ किया और स्टॉक रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरा, शराब बिक्री का मूल्य, दुकान खुलने बंद होने के समय आदि की जानकारी ली। वहीं देसी शराब के दुकान पर अचानक प्रशासनिक अधिकारियों के पहुँचने से शराब खरीदने पहुँचे लोग इधर उधर टहलते हुए नजर आये।