जमानियां (गाजीपुर)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीएम अभिषेक कुमार ने स्थानीय तहसील परिसर में गुरुवार की सुबह 8 बजे तहसीलदार राम नारायण वर्मा व तहसील के कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। ध्वजारोहण के बाद एसडीएम सहित उपस्थित कर्मियों ने राष्ट्र गान गाया और भारत माता की जय, वंदे मातरम के देशभक्ति नारा लगाया। तत्पश्चात मिष्ठान्न विरतण किया गया।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने भारत की आजादी में अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व भारत के सभी ज्ञात व अज्ञात वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के कारण ही हमारा भारत देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ। देश के लिए बलिदान देने वाले उन सभी वीर सपूतों, अमर वीर क्रांतिकारियों में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना अटूट थी, जिन्होंने भारत देश को आजाद कराया। हमें भी व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की एकता, अखंडता और प्रभुता को बनाये रखना चाहिए।
उक्त मौके पर तहसीलदार राम नारायन वर्मा, नायब तहसीलदार देवा कुमार, राजस्व संग्रह अमीन, समस्त लेखपाल व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।