एसडीएम अभिषेक कुमार ने छापेमारी कर जब्त किया 5016 घन मीटर अवैध सफेद बालू

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र में गंगा नदी से अवैध खनन कर सफेद बालू के भंडारण व बिक्री के खिलाफ एसडीएम अभिषेक कुमार इन दिनों काफी सख्त तेवर में हैं और लगातार कार्रवाई करके बालू माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटे हुए हैं।

इसी कड़ी में गुरुवार की दोपहर एसडीएम अभिषेक कुमार, तहसीलदार रामनारायण वर्मा तथा राजस्व टीम के साथ स्थानीय क्षेत्र के ग्राम मथारा के बगल में ताजपुर मांझा बाड़ में दो स्थानों पर छापा मारकर अवैध रूप से खनन कर भंडारण किए गए सफेद बालू को जब्त कर लिया और खनन विभाग को सुपुर्द कर दिया। एसडीएम के इस कार्रवाई बालू माफियाओं में खलबली मची हुई है।

कार्रवाई के दौरान दोनों स्थानों से क्रमशः 3300 और 1716 घन मीटर यानी कुल 5016 घन मीटर अवैध सफेद बालू जब्त किया गया है।

एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गंगा नदी से अवैध खनन करके तटवर्ती इलाकों के कुछ स्थानों पर सफेद बालू का भंडारण और बिक्री का कार्य जोरों से चल रहा है। जिसका संज्ञान लेकर छापेमारी करते हुए यह कार्रवाई की गई है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जायेगी। बताया कि जब्त किए गए अवैध सफेद बालू को खनन विभाग को कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *