जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र जगदीशपुर गांव के पास डीसीएम ट्रक की टक्कर से एनएच 24 सड़क किनारे खड़ी स्कार्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि जमानियां क्षेत्र के एनएच 24 पर जगदीशपुर के पास मंगलवार की दोपहर सड़क किनारे खड़ी एक स्कार्पियो वाहन में गाजीपुर के तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कार्पियो के बाएं तरफ का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह देख ग्रामीणों ने डीसीएम ट्रक चालक को पकड़ लिया। और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने डीसीएम ट्रक व क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को कोतवाली लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।