जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र में विभिन्न पूजा पंडालों में बसंत पंचमी पर्व पर बुद्धवार को श्रद्धापूर्वक सरस्वती पूजन समारोह मनाया गया।
शाम होते ही पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती के मूर्ति का पट दर्शन पूजन के लिए खोल दिया गया। इसके बाद विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया। बसंत पंचमी तिथि पर सुबह में विद्यार्थियों ने स्नान कर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की। इसके साथ ही संगीत कला के साधकों ने वाद्य यंत्रों की पूजा कर मां सरस्वती की आराधना की।
बसंत पंचमी का पर्व माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। बसंत पंचमी का दिन ज्ञान, बुद्धि, और कला की देवी सरस्वती की पूजा के लिए जाना जाता है।मान्यता है कि इसी दिन देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इसी दिन वह हाथों में पुस्तक, वीणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थीं। शास्त्रों के मुताबिक, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां लक्ष्मी और देवी काली भी प्रसन्न होती हैं।