जमानियां (गाजीपुर)। संत निरंकारी मिशन द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के ‘स्वच्छ जल-स्वच्छ मन’ के तहत क्षेत्र के गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
मिशन के महात्माओं द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत कस्बा नगर के बलुआ गंगा घाट से किया गया। वहीं निरंकारी मिशन के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने भी अपने कर्मचारियों के साथ इस स्वच्छता अभियान में सहयोग देकर घाटों की साफ सफाई की। इसके बाद बड़ेसर गंगा घाट पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मिशन में महात्माओं द्वारा गंगा घाट व इसके आस पास फैले गंदगी, कूड़ा कचरा आदि की साफ सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता ही जीवन का आधार है। स्वच्छ जल से ही स्वच्छ मन और जीवन है। हमें अपने पवित्र नदियों, तालाबों को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिये। जिससे कि इनका अस्तित्व बना रहे।
उक्त मौके पर कृष्णानंद साहनी, गोरख, चंद्रमा, उदय नारायण, विजय पासी, गुलाब गुप्ता, वंदना देवी, सुरेमना देवी, ललित देवी,लाली देवी, बुची देवी, सुभाष कुशवाहा आदि मौजूद रहे।