एस.एस. देव पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं सतत विकास लक्ष्य मॉडल का हुआ प्रदर्शन

जमानियां (गाजीपुर)।  तहसील क्षेत्र के एस.एस. देव पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम पत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सतत विकास लक्ष्य (SDGs) के मॉडल का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के माध्यम से अभिभावकों और अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

विद्यालय प्रशासन के अनुसार, एस.एस. देव पब्लिक स्कूल पूरे जनपद में पहला ऐसा विद्यालय है, जो सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने के साथ-साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करता है।

विद्यालय की स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, प्रबंधक सुभाष चंद्र कुशवाहा ने सत्र 2022, 2023 और 2024 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर्स को प्रोत्साहन स्वरूप नगद चेक प्रदान किया। विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने प्रबंधक महोदय की इस पहल की सराहना की।

अपने संबोधन में प्रबंधक सुभाष चंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र के लिए गर्व का अवसर है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हर वर्ष कक्षा 10 और 12 के टॉपर्स को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाएगा।

समारोह के समापन पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रशासन ने यह भी बताया कि विद्यालय नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस अवसर पर विद्यालय के सह संयोजक डॉ. देवेंद्र वर्मा एवं सह संयोजिका शगुफ्ता रहमान, शिक्षकगण कृष्णानंद, शशि बाला देवी, पवन कुमार तिवारी, वरुण दुबे, शिवकांत, सानू, धर्मेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *