जमानियां (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा कुंभ स्नान के लिए लगातार रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसके क्रम में स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित रोडवेज बस स्टेशन से मंगलवार की सुबह 10 बजे 23 श्रद्धालु यात्रियों को लेकर रोडवेज बस कुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।
इस संबंध में गाजीपुर डिपो के वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या पर होने वाले शाही स्नान के लिए रोडवेज बस आया था। जिसका किराया मात्र 322 रुपया है। अगर रोडवेज बस से कुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है तो यहां से और बसों का संचालन किया जाएगा।