जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राजस्व की वसूली अभियान के तहत शनिवार की सुबह राजस्व संग्रह की टीम ने लहुआर गांव में वसूली अभियान चलाया।
इस दौरान खनन के एक रॉयल्टी बकायेदार गंगाफल राय से बकाया राशि 1 लाख 100 रुपये के सापेक्ष 40 हजार रुपये रुपये की वसूली की। तथा दूसरे बकायेदार प्रभाकर राय के न मिलने पर उनके घर पर आकार पत्र 36 की नोटिस चस्पा की गई। इनके उपर 7 लाख 89 हजार रुपये राजस्व का बकाया है।