जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के मोहल्लेवासीयों द्वारा वार्ड नंबर 17 में एक मैरेज हॉल में प्रस्तावित शराब की नई दुकान खोलने के विरोध में रविवार की सुबह पूर्व निर्धारित सूचना के तहत प्रस्तावित भवन के सामने धरना दिया।
धरना पर बैठे मोहल्लेवासियों ने कहा कि एक मैरेज हॉल को किराये पर लेकर वहां अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है, जिसका वे कड़ा विरोध कर रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से सामाजिक और नैतिक समस्याएँ उत्पन्न होंगी, जिससे खासतौर पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने धरनारत लोगों से वार्ता किया और आश्वासन दिया कि बातचीत करके किसी अन्य स्थान पर शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया जाएगा। कोतवाल के इस आश्वासन पर मुहल्ले वासियों ने दोपहर करीब डेढ़ बजे धरना समाप्त किया।
उक्त मौके पर गायत्री देवी, अनिल कुमार गुप्त, बीरेंद्र कुमार, लालचंद गुप्ता, अशोक गुप्ता, विपिन श्रीवास्तव, देवराज बिंद, कुंदन गुप्ता, विकास जायसवाल, मुन्ना गुप्ता, संतोष वर्मा, अरविंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।