जमानियां (गाजीपुर )। स्थानीय स्टेशन बाजार के सब्जीमंडी में सड़क ऊंचा बनाये जाने व मानक के अनुरूप कार्य न होने को लेकर नगर के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को मंगलवार की सुबह 11 बजे बंद करा दिया।
सूचना पाकर इओ संतोष कुमार व अवर अभियंता चंदन राय व नगर पालिका कर्मी अरविंद राय पहुंचे और वहां नगर वासियों के साथ मौजूद पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल गुप्ता से वार्ता किया। वहां मौजूद नगर के लोगों ने कहा कि सड़क ऊंचा बनने के बाद गंदा पानी घरों में जाने लगेगा और परेशानी बढ़ जाएगी। बाजार के दुकानदारों ने भी ऊंचा सड़क निर्माण होने से होने वाली समस्याओं को रखा।
ईओ संतोष कुमार ने बताया कि स्टेशन बाजार में ऊंचा सीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर नगर के लोगों ने आपत्ति जताई है।समस्या को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श कर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।