जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र हेतिमपुर में खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।
इसके तहत रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही मेंहदी प्रतियोगिता व स्लोगन लेखन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निर्वांचन आयोग के निर्देशन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा संजना प्रथम स्थान व मेंहदी प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।
उक्त अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद सिंह पटेल, ग्राम प्रधान रेनू सिंह, अरविंद कुमार सिंह, गोरख, कमलावती आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सिंह ने किया।