जमानियां (गाजीपुर)। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में 75 लोकसभा गाजीपुर के लिए मतदान करने राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत अपने ससुराल जमानियां कस्बा के लोदीपुर पहुँची। जहां शनिवार की सुबह सबसे पहले राजकीय बालिका इंटर कालेज स्थित अपने मतदान बूथ पर पहुंच कर उन्होंने मतदान किया।
इस दौरान उनके पति अवधेश कुमार व परिवार के अन्य सदस्यों ने मतदान किया। इसके बाद उन्होंने मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लिया। मतदान के बाद उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर बिना किसी लोभ लालच या बिना किसी के बहकावे में आकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से बाहर निकल कर सबसे पहले मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिस तरह से लोगों में उत्साह है, निःसंदेह भारतीय जनता पार्टी 400 पार जाएगी और फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।