जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के रामलीला मंच पर गुरुवार की रात वार्ड नं 9 के एक पूर्व सभासद द्वारा समाजवादी पार्टी जिंदाबाद व मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद का नारा लगाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
बताया जा रहा है कि रामलीला मंचन के पांचवे दिन रामलीला मंच पर लक्ष्मण व परशुराम के बीच संवाद चल रहा था। जिसे देखने के लिए सैकड़ों महिला, पुरुषों व बच्चों की भीड़ जुटी हुई थी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामलीला मंच के पास पहुँचे। तभी वार्ड नं 9 के एक पूर्व सभासद ने लक्ष्मण व परशुराम के बीच चल रहे संवाद के बीच जाकर परशुराम बने कलाकार के हाथों से माईक ले लिया और रामलीला मंच की गरिमा को धूमिल करते हुए समाजवादी पार्टी जिंदाबाद व मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगा। यह सुनते ही उपस्थित जन समुदाय में इसकी जोरदार चर्चा व भर्त्सना होने लगी और लोगों ने इसकी काफी निंदा की। रामलीला देखने पहुँचे लोगों ने पूर्व सभासद की आलोचना करते हुए कहा कि रामलीला मंचन के दौरान मंच पर पहुँच कर किसी पार्टी विशेष का नारा लगाना काफी निंदनीय व अशोभनीय कृत्य है। रामलीला मंचन की अपनी एक गरिमा होती है। जिसे धूमिल करने का कार्य पूर्व सभासद ने किया है।