जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय एनएच 24 बाई पास रेलवे फाटक पर रेल विद्युत तार से सुरक्षा के लिए लगाया गया लोहे का हाइट गेज बैरियर मंगलवार की रात करीब 11 बजे चोकर लदे ट्रक के टक्कर से टूट गया।
गेटमैन की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ कर्मियों ने मिर्जापुर निवासी ट्रक चालक नागेंद्र कुमार को पकड़ लिया और ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करा दिया। बुद्धवार की सुबह आरपीएफ ने ट्रक चालक को डीडीयू रेलवे मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया। जहां दस हजार जुर्माना अदा करने पर चालक को छोड़ा गया।
ट्रक के धक्के से हाइट गेज बैरियर के ऊपरी हिस्सा में लगा लोहा टूट कर नीचे गिर गया था। संयोग अच्छा रहा कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। आरपीएफ दिलदारनगर के उप निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ कर डीडीयू न्यायलय में भेजा गया। जहां जुर्माना लगाने के बाद छोड़ दिया गया।