जमानियां (गाजीपुर)। रेल पथ विभाग की ओर से गुरुवार को एनएच 24 स्थित बाईपास रेलवे फाटक के अप लाइन में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक तीन घँटा ब्लॉक लेकर रेल पटरी की पैकिंग व गिट्टी की सफाई बीसीएम मशीन से की गई। वहीं जेसीबी मशीन लगाकर पटरी पर हुए पिच कार्य को उखाड़ा गया।
पैकिंग कार्य होने के कारण रेल फाटक बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही। अप रेल लाइन में ब्लॉक लगने से मेमू पैसेंजर ट्रेन फंसी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
रेल पथ निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि लगातार ट्रेनों के परिचालन से रेल पटरी बैठ जाती है और गिट्टी में धूल की मात्रा बढ़ जाती है। जिससे रेल पटरी में जर्किंग होने लगता है। इस कारण पटरी को मजबूत करने के लिए रेल पथ विभाग की ओर से डुमेटिक मशीन से पटरी की पैकिंग और बीसीएम यानी ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन से गिट्टी की सफाईं कर मिट्टी और खराब गिट्टी को अलग किया गया और रेल पटरी का पैकिंग कार्य किया गया।