जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में सोमवार को तहसीलदार देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कोतवाली में लावारिस पड़े 30 वाहनों की नीलामी ₹199,656 रुपये में की गई।
पुलिस उप-महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के आदेश के अनुपालन में एसडीएम जमानियां द्वारा निर्धारित तिथि 12 फरवरी सोमवार को तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में स्थानीय थाना पर लावारिस में दाखिल 02 मोटर साइकिल, 02 चार पहिया वाहन व 207 MV एक्ट में सीजशुदा 26 मोटर साइकिल सहित कुल 30 वाहनों के एक लाट पर सार्वजनिक नीलामी करायी गयी। जिसका मूल्य सम्भागीय निरीक्षक (तकनिकी) द्वारा कुल 163500/- रूपये निर्धारित किया गया था।
उक्त सार्वजनिक नीलामी के दौरान कुल 21 ठेकेदारों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों के रूप में प्रतिभाग किया। उनके द्वारा नीलामी हेतु बोली लगायी गयी। जिसमें ठेकेदार धन्ना कुमार पुत्र स्व. रामपूजन प्रसाद निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली गाजीपुर (बाबा इण्टर प्राइजेज) द्वारा सर्वाधिक बोली 169200/ रुपये लगायी गयी। जिसके पश्चात 30 वाहन बाबा इंटर प्राइजेज को 169200/ रूपये मूल्य पर 18% GST के साथ धन्ना कुमार के पक्ष में नीलाम किया गया।