जुलूस निकालकर मनाया गया पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव

जमानियां (गाजीपुर)। ईद मिलाद उन नबी पर्व पर स्थानीय स्टेशन बाजार व कस्बा बाजार में धूमधाम के साथ सैकड़ों की तादात में इस्लामिक व तिरंगे झंडे के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाली गई।

पैगम्बर मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने अपने हाथों में झंडा लेकर कतारबद्ध होकर जुलूस-ए-मुहम्मदी के तहत पूरे नगर का भ्रमण किया। जुलूस की शुरुआत स्टेशन बाजार स्थित जामा मस्जिद से किया गया। जो बाजार के गांधी चौक, सब्जीमंडी, बड़ेसर मोड़, राईस मील रोड, बाईपास रेल फाटक, बरुईन मोड़, कालेज रोड, बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा, राधाकृष्ण मंदिर रोड होते हुए पुनः जामा मस्जिद पर जा कर समाप्त हुआ।

कड़ी धूप व उमस होने के बावजूद भी नन्हे मुन्ने बच्चों व युवाओं ने उत्साह के साथ मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर पूरे जोश के साथ जुलूस में शामिल होकर नारे तकरीर, सरकार की आमद मरहबा आदि नारा लगाते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया। जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह जगह शर्बत, बिस्किट, टॉफी, लंगर आदि का प्रबंध किया गया था। जिसका बच्चों ने खूब आनंद उठाया।

जुलूस-ए-मुहम्मदी में स्थानीय स्टेशन बाजार सहित बरुईन, तलाशपुर, खरगसीपुर उर्फ नई बाजार व असना गांव के समुदाय विशेष के लोग शामिल रहे।

इसी क्रम में कस्बा बाजार व फुल्ली गांव में भी जुलूस निकाल कर धूमधाम से मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव मनाया गया।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय स्टेशन पुलिस चौकी के प्रभारी सुनील कुमार शर्मा व पुलिसकर्मी तत्परता के साथ जुलूस के साथ भ्रमण करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *