जमानियां (गाजीपुर)। एसएस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर के छात्र प्रिंस कुमार भारती ने सनबीम स्कूल बाबतपुर वाराणसी में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर अपने विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रबंधक सुभाषचंद्र कुशवाहा ने बताया कि सनबीम स्कूल बाबतपुर वाराणसी में 10 सितंबर से 12 सितंबर तक सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें हमारे विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार भारती ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय का नाम पूरे क्षेत्र में गौरवान्वित किया है तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई है।
प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद विद्यालय आने पर प्रिंस का जोरदार स्वागत कर उसे जीत की बधाई दी गई तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक देवेंद्र वर्मा, शगुफ्ता रहमान, शानू और समस्त अध्यापक तथा अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं।