जमानियां (गाजीपुर)। 4 मई को नगर निकाय के होने वाले मतदान के लिए बुद्धवार को पार्टी रवानगी स्थल से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।
नगर निकाय चुनाव के क्रम में स्थानीय नगर पालिका के 12 मतदान केंद्र के 37 बूथों पर गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर तहसील परिसर में बनाये गये 6 काउंटर से अपने निर्वाचन सामग्री को लेकर 150 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। इस दौरान मतदान कर्मी अपने पीठासीन अधिकारियों संग रामलीला मैदान से बसों के द्वारा बैलेट बॉक्स को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे।
रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम हर्षिता तिवारी ने बताया कि नपा के 13 मतदान केंद्रों के 37 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए संबंधित पीठासीन अधिकारियों को मतदान सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी शाम तक पहुंच जायेंगे। मतदान कर्मियों को जाने के लिए वाहनों की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम भी किये गए है। कहा कि फर्जी मतदान तथा मतदान संबंधित शिकायत को गंभीरता से लेकर उस पर कार्रवाई की जायेगी।