जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एसडीएम के नेतृत्व में दीपावली पर्व को देखते हुए नगर में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कस्बा बाजार में रुट मार्च निकाला।
आगामी पर्व धन त्रयोदशी, दीपावली व डाला छठ पर्व को लेकर नगर में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुद्धवार को एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने कस्बा बाजार में रुट मार्च निकाला। यह रुट मार्च ब्लाक तिराहा से शुरू किया गया। जिसे हॉस्पिटल रोड, चौधरी मुहल्ला, कंकड़वा घाट, बलुआ घाट रोड होते हुए दुर्गा चौक तक किया गया।
रुट मार्च के माध्यम से आम जनमानस में शांति व सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। इस दौरान लोगों से अपील किया गया कि आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनायें।