जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को चोरी के आभूषण व एक बाईक के साथ गंगा पुल से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दो पीली धातु का आभूषण, लाकेट व एक जोड़ी कान का झाला एवं सफेद धातु का एक जोड़ी पायल तथा दो मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल बरामाद किया है। पूछताछ के बाद अभियुक्तों को न्यायलय में पेश किया गया जहां से तीनों को जेल भेजा गया।
थाना निरीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ढढनी भानमल राय निवासी मोनू वर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि बीते तीन मार्च को जीवपुर स्थित उसके आभूषण की दुकान से अपने को जीवपुर निवासी बताकर गुडिया पांडेय पत्नी ओमप्रकाश पांडेय, उसकी बेटी साक्षी तथा बेटे आशीष पांडेय ने सोने का आभूषण चुरा ले गए थे। इनके बारे में गांव में पूछने पर इस नाम का कोई नहीं होना बताया गया था। तब पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को पकड़ने में जुट गई।
इस मामले में उप निरीक्षक राजकुमार ने शनिवार की सुबह 10:35 बजे तीनों आरोपियों आशीष पांडेय, गुड़िया पांडेय व साक्षी पांडेय को ग्राम कपिलधारा थाना सारनाथ जनपद वाराणसी कमिश्नरेट (मायका) व हालपता सुरियावां जनपद भदोही का रहने वाला बताया गया। कार्रवाई के दौरान इनके पास से चोरी की गयी आभूषण आदि को बरामद किया गया। जिनसे पूछताछ के बाद न्यायलय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया।